तीसरी नजर के पहरे में होशियारपुर शहर

By: Jan 5th, 2020 12:02 am

होशियारपुर –उद्योग एंव वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा की पहल कदमी के चलते पूरा होशियारपुर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आ गया है और शहर में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। सीसीटीवी लगाने के शुरु किए गए। प्रोजेक्ट संबंधी शुक्रवार को थाना सिटी के अंतर्गत चलने वाले कैमरों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री की ओर से किया गया। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत अब तक शहर की निगरानी के लिए 26 स्थानों पर 75 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया व एसएसपी गौरव गर्ग भी मौजूद थे। उद्योग मंत्री ने कहा कि शहर के तंग बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग आई हैं और उसे प्रमुखता से लेते हुए वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं। पहले पड़ाव के अंतर्गत शहर के 16 प्रमुख स्थानों पर 42 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रूम पुलिस थाना सदर बनाया गया है। दूसरे पड़ाव के अंतर्गत शहर के छह प्रमुख स्थानों पर 20 कैमरे लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रुम थाना माडल टाऊन बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट संबंधी शहर के अन्य प्रमुख 4 स्थानों पर 13 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिनका कंट्रोल रूम थाना सिटी को बनाया गया है। 59 लाख रुपए की लागत से नेटवर्किंग सहित सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, ताकि कानून व्यवस्था की आधुनिक तरीके से निगरानी की जा सके व दो साल इन अरोड़ा ने कहा कि अब शहर के तीनों थानों सदर, थाना मॉडल टाऊन व थाना सिटी में कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके हैं। सीसीटीवी लगाने का प्रोजेक्ट जिला पुलिस के लिए शहर वासियों की सुरक्षा व अमन कानून कायम रखने के लिए सहायक साबित होगा। आधुनिक तकनीक से यह कैमरे 24 घंटे काम करते हुए जानकारी कंट्रोल रूम थाना सदर, माडल टाऊन व सिटी में मुहैया करवाएंगे। इस अवसर पर चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एडवोकेट राकेश, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश, देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कर्म चंद के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App