दावोस में कमलनाथ ने कहा- इसके पहले भारत की मंदी के बारे में इतनी चर्चा कभी नहीं सुनी

By: Jan 22nd, 2020 4:40 pm

MP के सीएम कमलनाथ दावोस में WEF बैठक में शामिल हुए हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भारत की आर्थ‍िक सुस्ती के बारे में जितनी चर्चा आज दावोस में है उतनी पहले उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी. दावोस में इंडिया टुडे से खास बातचीत में कमलनाथ ने कहा, ‘पिछले कई दशकों से मैं दावोस आता रहा हूं, लेकिन मैंने भारत की मंदी के बारे में इतनी चर्चा पहले कभी नहीं सुनी. मैं जिन लोगों से भी मिला सभी भारत की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ते सामाजिक असंतोष की बात कर रहे थे.’

विश्व आर्थिक मंच (WEF) सम्मेलन की 50वीं बैठक सोमवार यानी 20 जनवरी से शुरू हुई है और यह  24 जनवरी तक चलेगी. स्विटजरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में WEF सम्मेलन में दुनियाभर से 3,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

इस बैठक में विश्व के कई बड़े चेहरे एक मंच पर नजर आने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, अफगानिस्तान के अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे.

स्विट्जरलैंड के दावोस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं. उनके और कमलनाथ के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पंजाब के वित्त मंत्री और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. मंत्रियों के अलावा कुछ प्रमुख उद्योगपति, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और सद्गुरू भी इसमें शामिल हो रहे हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App