दिनेश कुंवर ने अंग्रेजी में लिखी गज़लें

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

देश के दूसरे साहित्यकार, दस वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद मिली कामयाबी

शिमला  – हिमाचल के साहित्यकार ने अंग्रेजी में गजलें लिखी हैं। यह गौरव प्रदेश को हासिल हुआ है, जिसमें शिमला के डा. दिनेश कुंवर देश के दूसरे साहित्यकार बने हैं, जिन्होंने अंग्रेजी में गजलें लिखी हैं। जानकारी के मुताबिक देश के पहले साहित्यकार, जिन्होंने अंग्रेजी में गजलें लिखी हैं, कश्मीर से थे, जो अमरीका में रहते थे। इनका नाम आगा शाहिद अलि था, लेकिन डा. निदेश कुंवर ने दस वर्ष के शोध के बाद अंग्रेजी में गजलें लिख कर एक नई मिसाल कायम की है। गौर हो कि उर्दू में गज़ल विधा के स्वरूप को डा. दिनेश कुंवर ने अंग्रेजी भाषा में भी संजोने का सुंदर प्रयास किया है। उर्दू गज़ल के मत्तला, मकत्ता, रदीफ और काफिया इत्यादि को कुंवर दिनेश की रचनाओं में भी उनकी अनूठी शैली में देखा जा सकता है। शिल्प एवं संरचना की परिपक्वता के साथ-साथ इनकी गजल में भावनाओं की अभिव्यक्ति भी बहुत मार्मिक दिख रही है। अंग्रेजी में इनका पहला गजल संग्रह (थॉरोफेयर- आम रास्ता) वर्ष 2008 में प्रकाशित हुआ था, जिसकी समीक्षा में लेखक रणदीप वडेरा ने लिखा कि अंग्रेजी में ये गजलें सचमुच एक साहसिक कार्य है, जिसे कुंवर दिनेश ने बहुत कुशलता के साथ किया है। हाल ही में कुंवर दिनेश का एक और काव्य संग्रह छपा है- (दि फ्रॉस्टेड ग्लास पोइम्ज एंड गजल्ज), जिसमें एक प्रभाग गजल का है। इनकी इस कृति के लिए भी इन्हें बहुत प्रशंसा मिली है। यही नहीं, गजल के साथ ही कुंवर दिनेश ने जापान की प्राचीन काव्य विधा हाइकु में भी प्रयोग किए हैं। अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उनके हाइकु संग्रह प्रकाशित हुए हैं। हाल ही में हिंदी में जग रहा जुगनू शीर्षक से एक संग्रह आया है, जिसे पाठकों ने बहुत सराहा है। कुंवर दिनेश अपने छात्र-जीवन से ही सृजनात्मक कार्य में लगे हुए हैं। अब तक इनके अंग्रेजी में 12 और हिंदी में 11 कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App