नौकरी के लिए जल्द पहुंचें बिलासपुर आईटीआई, 30 कंपनियां ले रहीं इंटरव्यू

By: Jan 4th, 2020 4:31 pm

श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से शनिवार को बिलासपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में सजे इस मेले का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया। मेले में प्रदेश भर के करीब दो हजार युवाओं ने नौकरी के लिए भाग्य आजमाया। इस दौरान बद्दी, नालागढ़, ऊना, चंडीगढ़ व मोहाली की 30 कंपनियों ने अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए। इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मानना है कि जितनी भी कंपनियां हैं, उनमें 70 प्रतिशत कर्मचारी हिमाचल के होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवा मेहनती हैं और इस मेले के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा। धर्मशाला में हुई इंवेस्टर मीट के बाद अब देश और विदेश से इंवेस्टर हिमाचल में निवेश को अहमियत देने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App