पर्यटकों के लिए विकसित होगी क्योर साइट

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

बैजनाथ  – पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग की टेक ऑफ  साइट व लैंडिंग साइट कयोर को विकसित किया जाएगा। हिमाचल ही नहीं, अलबत्ता पूरे देश के विभिन्न राज्यों, विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनी बिलिंग घाटी को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग प्रयासरत है। बिलिंग में जल्द ही पर्यटकों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए 93 लाख रुपए की वॉटर सप्लाई स्कीम को मंजूरी मिल चुकी है। साथ में बिलिंग में निजी भूमि मालिकों की सहमति से सरकार जमीन अधिग्रहण करेगी, जिस पर उन्होंने अपने खोखे, होटल चला रखे हैं। इसके लिए उन भूमि मालिकों को उस आठ हेक्टेयर भूमि का एक करोड़ 70 लाख मुआवजा दिया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि बिलिंग में भूमि मालिकों द्वारा जो निर्माण किया गया है, उन मालिकों को भी सरकार मुआवजे के तौर पर पैसा देकर उस भूमि का अधिग्रहण करेगी। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि बिलिंग में आठ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही विभागीय मंजूरी मिलने के साथ ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसी के साथ बिलिंग में चिरकाल से चली आ रही पीने की पानी की समस्या से भी निजात मिलेगा। इसके लिए 93 लाख 55 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है, ये पैसा जल्द ही आईपीएच विभाग को दिया जाएगा। यही नहीं, प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से ‘नई मंजिलें, नई राहें’ योजना के तहत बीड बिलिंग को विकसित किया जा रहा है। लैंडिंग साइट कयोर में पर्यटकों की सुविधा के लिए करीब 100 गाडि़यां खड़ी करने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए शौचालय का निर्माण भी इसी योजना के तहत किया जाएगा। लैंडिंग साइड कयोर में कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा। बीड़-बिलिंग की ओर जाने वाले रास्ते पर एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। साथ ही टेक ऑफ साइट बिलिंग के रास्ते पर इंटरलॉकिंग टायल लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि बरसात को छोड़कर अब पूरा साल ही बिलिंग घाटी का दीदार करने के लिए पर्यटकों का आगमन रहता है। इस कड़कती ठंड में भी पर्यटक बिलिंग में टेंडम उड़ानों के माध्यम से सहासिक उड़ानों का लुत्फ उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App