पांच करोड़ का चूना लगाकर कंपनी फुर्र

By: Jan 21st, 2020 12:01 am

पांवटा साहिब में एफडी-आरडी के नाम पर हड़पा पैसा, जांच की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक के दर पहुंचे लोग

नाहन  – जिला सिरमौर के गुरु की नगरी पांवटा साहिब में लोगों की खून-पसीने की कमाई पर एक चिटफंड कंपनी ने करारा चूना लगाया है। पांवटा साहिब के लोगों से चिटफंड कंपनी ने एफडी व आरडी के नाम पर पांच करोड़ से अधिक की राशि हड़प ली है। अब कंपनी का कोई अता-पता न होने के कारण कंपनी में निवेश करने वाले लोग सोमवार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के द्वार पहुंचे। निवेश करने वाले उपभोक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि संबंधित कंपनी के खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज की जाए तथा कंपनी के संचालकों को शीघ्र गिरफ्तार कर कमाई को लौटाई जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन पहुंचे कंपनी के निवेशकों ने एसपी सिरमौर को दी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2013 में पांवटा साहिब में रेज फील्ड बिजनेस एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी ने अपना कार्यालय खोला था, जिसमें सहारनपुर के रहने वाले सूरज पुंडीर व रविंद्र कुमार ने लोगों को झांसे में लेकर आरडी व एफडी के नाम पर निवेश का लालच दिया। उपभोक्ताओं से यह निवेश रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर लिया जाता था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कंपनी के करीब तीन दर्जन निवेशकों ने बताया कि उन्हें कंपनी की तथाकथित संपत्तियों को दिखाया गया तथा दस्तावेज में आगरा के एक स्कूल को भी दर्शाया गया था। निवेशकों के मुताबिक उनकी राशि जमा करने के बाद उन्हें सहारनपुर से निवेश की रसीद भेजी जाती थी। निवेशकों के मुताबिक वर्ष अप्रैल, 2014 में रियल एस्टेट के कानून में बदलाव पर निवेश जारी रखा गया तथा वर्ष 2014 में एक अन्य कंपनी टैक्सस फूड एवं बेव्रेजेज़ इंडिया लिमिटेड के नाम पर निवेश शुरू कर दिया गया। इसका बाकायदा पांवटा साहिब में कार्यालय भी खोला गया। निवेशकों के मुताबिक कंपनी ने पांच करोड़ से अधिक का चूना लगाया है। इस कंपनी में पांवटा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का निवेश फंसा हुआ है। निवेशकों के मुताबिक कुछ लोगों की राशि प्रभावित करने के लिए लौटाई गई, परंतु अधिकांश निवेशकों को उनका निवेश नहीं दिया जा रहा है। जून, 2019 में कंपनी द्वारा पांवटा साहिब से अपना कार्यालय समेट दिया गया है। निवेशकों के मुताबिक पांवटा साहिब, करनाल व रूड़की की शाखा की देखरेख रविंद्र कुमार शर्मा व्यक्ति द्वारा की जाती थी।

छानबीन करेगी पुलिस

निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शीघ्र इस बारे में संबंधित कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब क्षेत्र के कुछ निवेशक एक निजी कंपनी की शिकायत को लेकर पहुंचे थे। इस बारे में निवेशकों से आवश्यक जानकारी एकत्रित कर पुलिस छानबीन करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App