पाकिस्तानी अखबार के सीईओ पर रेप का आरोप

By: Jan 1st, 2020 12:02 am

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के मशहूर फिल्ममेकर जमशेद महमूद रजा ने डॉन अखबार के एक्जिक्यूटिव आफिसर पर रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। रजा ने दावा किया है कि 13 साल पहले उनका यौन शोषण डॉन मीडिया समूह के सीईओ हमीद हारून ने किया था। सिलसिलेवार कई ट्वीट कर उन्होंने खुद को पीडि़त बताया और कहा कि अखबार के खिलाफ उनकी मुहिम नहीं है। फिल्ममेकर ने कहा कि उनकी मुहिम पीडि़तों के साथ खड़े होने के लिए है। रजा ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट कर डॉन के सीईओ पर गंभीर आरोप लगा। हमीद हारून पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि मैं तो इसके लिए तैयार हूं। क्या डॉन.कॉम आप इसे प्रकाशित करने के लिए तैयार हैं। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए हारून ने कहा कि मुझे और मेरे अखबार को बंद करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

हारून ने कहा, झूठे हैं सारे आरोप                   

आरोपों पर पलटवार करते हुए डॉन के सीईओ ने कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह कहानी पूरी तरह से झूठी और इरादतन मेरे खिलाफ दुष्प्रचार के लिए फैलाई जा रही है। यह उन लोगों की कोशिश है जो मुझे चुप कराना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App