प्रदेश में दौड़ेंगी इंटर सिटी सुपर डीलक्स बसें

By: Jan 25th, 2020 12:01 am

परिवहन विभाग की पर्यटक स्थलों सहित प्रमुख शहरों को जोड़ने की पहल

धर्मशाला      – परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने कहा है कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों व बड़े शहरों को आपस में जोड़ने के लिए परिवहन विभाग नई पहल करने जा रहा है। प्रदेश के सभी प्रमुख स्थलों के लिए इंटर सिटी परिवहन सेवा शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को धर्मशाला से शिमला या अन्य स्थानों पर अपनी गाड़ी या टैक्सी करने के बजाय आधुनिक सुविधाओं से लैस बसों में जाने का अवसर मिले। विभाग ऐसे करीब 30 से 40 रूट चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। परिवहन व्यवस्था में सुधार और दुर्घटनाएं रोकने के लिए महकमा बड़े स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभाग के निदेशक ने कांगड़ा जिला के चालकों एवं परिचालकों को रोड सेफ्टी पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इंटर सिटी सुपर डील्क्स बस सेवा में यात्रियों को आरामदायक सेवाएं मुहैया करवाने पर फोकस किया जा रहा है। इनमें प्री बुकिंग पर फ्लैक्सी किराया यानी पहले बुकिंग करने पर सस्ती टिकटें भी दी जाएंगी। कैप्टन पठानिया ने कहा कि विभाग ने कांट्रैक्ट कैरिज के परमिट ऑनलाइन देने की शुरूआत भी की है। परिवहन निदेशक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में गठित रोड सेफ्टी सैल में पांच विभागों परिवहन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोक निर्माण के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। यह सैल प्रदेश में सड़क हादसे कम करने के लिए रोड सेफ्टी को एक कल्चर बनाने पर काम करेगा। इसके तहत वर्कशाप, नुक्कड़ नाटक व स्कूलों में वालंटियर अध्यापकों की मदद से बड़ी कक्षाओं के बच्चों के लिए लैक्चर आयोजित होंगे। हर तीन माह में चालकों को जागरूक किया जाएगा।  कैप्टन पठानिया ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा राज्य में होने वाले हादसों की डॉटा स्टडी में सामने आया है कि करीब 95.04 फीसदी हादसे मानवीय चूक के कारण होते हैं। ऐसे में रोड सेफ्टी पर सेमिनार के बजाय इसे कल्चर बनाना पड़ेगा।

नए रूट अलाट

कैप्टन पठानिया ने कांगड़ा के ट्रांसपोर्टर्ज के साथ रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी की बैठक कर निजी बस आपरेटरों को 51 नए रूट अलाट किए। इसके अलावा नगरोटा बगवां, ज्वालाजी, धर्मशाला, मकलोडगंज, फ्तेहपुर व 53 मील में ऑटो रिक्शा के 60 फीसदी नए रूट अलाट किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App