फतेहपुर में एक नंबर की दो गाडि़यां

By: Jan 16th, 2020 12:03 am

प्रशासन के नाक तले अरसे से उड़ रही नियमों की धज्जियां

ठाकुरद्वारा – जिला कांगड़ा के फतेहपुर में इन दिनों एक ही नंबर पर दो गाडि़यां घूमती नजर आ रही हैं। दरअसल एचपी 40 ए 6946 नंबर की दो गाडि़यां हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिसमें एक मारुति आल्टो 800 है, जो कि ओमप्रकाश पुत्र राम लाल गांव घट्टू डाकघर लीली तहसील व जिला कांगड़ा के नाम पर पंजीकृत है, जबकि दूसरी गाड़ी जिसका भी यही नंबर है, वह टाटा की सफारी स्ट्रॉम है। अब बात यह है कि जब यह नंबर किसी व्यक्ति को  विभाग द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है तो इसी नंबर की एक दूसरी गाड़ी फतेहपुर एरिया मे कैसे  घूम रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह गाड़ी प्रदेश स्तर के साथ चलने वाले  जनप्रतिनिधियों के काफिलों में घूमती मिलती है और कई बार फतेहपुर थाना के बाहर भी यह गाड़ी खड़ी मिलती है। अब सवाल यह है कि आज तक क्या स्थानीय प्रशासन ने भी इस गाड़ी की तरफ  ध्यान नहीं दिया। अब सवाल यह उठता है कि अगर कहीं अनजाने में कोई हादसा इस नंबर की गाड़ी से हो जाए तो पुलिस किस पर कार्रवाई करेगी। उधर, इस बारे में जब मारुति आल्टो के मालिक से बात की गई तो उसने कहा कि यह नंबर उन्होंने 2012 में पंजीकृत करवाया था और यह नंबर उनकी ही गाड़ी का है। उसके अनुसार कोई भी हिमाचल परिवहन के कार्यालय में जाकर इसे चैक कर सकता है उधर, इस संबंध में आरटीओ धर्मशाला मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात हुई है, तो दोषी पर तुरंत कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App