फार्मासिस्ट को बना दिया क्लर्क

By: Jan 25th, 2020 12:01 am

एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ रोष, संघर्ष को तैयार

जोल   – प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को फार्मासिस्ट को उसके मुख्य काम से हटाकर महज एक क्लर्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके चलते फार्मासिस्ट एसोसिएशन जल्द अपने हकों के लिए संघर्ष पर उतर सकती है। यह बात प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा ने कही। इस अवसर जिला अस्पताल ऊना के प्रधान संजीव शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राजीव शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, गुरमीत, अशोक, राजेश कुमार, जिला हमीरपुर प्रधान विपन शर्मा, जिला कांगड़ा के भारत भूषण आदि उपस्थित थे। मनोज शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मुताबिक लगभग 1928 से फार्मासिस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा सेवारत रहे हैं। अधिकांश दूरदराज के क्षेत्रों में डा. आज भी ज्वाइन नहीं करते और वहां डिस्पेंसरी से लेकर प्राथमिक चिकित्सालय तक फार्मासिस्ट ही एमर्जेंसी और डिलीवरी जैसे मामलों की देखभाल करते हैं। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मासिस्ट लोगों के घरों तक जाकर उनका इलाज करते हैं। फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मानें, तो फार्मासिस्ट के हितों की जबरदस्त अनदेखी की जा रही है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जाए, अन्यथा संघर्ष होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App