बच्चों की मौत पर पायलट ने अपनी ही सरकार घेरी

By: Jan 5th, 2020 12:02 am

कोटा -कोटा के जेके लोन हास्पिटल में एक महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने स्वीकार किया है कि कोई न कोई खामी तो रही होगी। साथ ही यह भी कहा कि जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरानी सरकार की तुलना में कम बच्चों की मौत का हवाला दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा हमें सरकार में आए 13 महीने हो चुके हैं। पुरानी सरकारों को दोष देने से काम नहीं चलेगा। 100 बच्चों की मौत और केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी के बाद उपमुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे। सचिन ने कहा कि हमें आंकड़ों के जाल में नहीं फंसना है। हम लोगों का रेस्पांस रहा है इस पूरे मामले को लेकर वह किसी हद तक संतोषजनक नहीं है। आंकड़ों के जाल में हम चर्चा को ले जाएं यह उन लोगों को स्वीकार्य नहीं है, जिन्होंने अपने बच्चे खोए हैं। जिस मां ने अपने बच्चे को कोख में नौ महीने रखे हैं उसका कोख उजड़ता है तो उसका दर्द वही जानती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App