बच्चों के लिए जानकारी

By: Jan 1st, 2020 12:20 am

* कथकली किस राज्य का नृत्य है : केरल

* कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था : नवाज शरीफ

* कावेरी नदी कहां बहती है : दक्षिण में

* किसे गरीब नवाज खां कहा जाता है : मुईनुददीन चिश्ती को

* कीकलि नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है : हरियाणा

* कुतुब मीनार कहां स्थित है : दिल्ली में

* कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक राज्य है : असम

* कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है : कार्स्टविडो

* क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान कौन सा है : सातवां

* खरीफ की फसल है : मक्का

* खुदाई खिदमतगार की स्थापना किसने की : खान अब्दुल गफ्फार खान

* गंगा यमुना नदी का संगम स्थल कहां स्थित है : इलाहाबाद में

* गीत गोविंद के रचियता कौन है : जयदेव

* गुगली नामक शब्दावली किस खेल से है : क्रिकेट से

* गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है : जिला परिषद को

* गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है : रेलगाडी में लोगों को जलाए जाने के लिए

* गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या है : शुद्धोधन

* ग्रामीण क्षेत्र में छोटे- छोटे मामलों का निपटारा कौन करता है : अनुमंडलाधिकारी

* घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है : राजस्थान

* चना किस फसल के अंतर्गत आता है : दलहन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App