बागा में ‘हम फौजी देश की शान…’

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में चला कार्यक्रमों का दौर, गिद्दा रहा मुख्य आकर्षण

दाड़लाघाट – राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा (मांगल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान दीप चंद शमर्ा ने की। इस मौके पर नौजवान समाजसेवी मस्तराम चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर और वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत कार्यक्रम से हुई। इसके उपरांत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम बच्चों द्वारा पेश किए गए।  कार्यक्रम में फौजी की वर्दी पहनकर हम फौजी देश की शान और हिमाचली गिद्दा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्याध्यापक दया लाल शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान मस्तराम चौहान ने अपने अभिभाषण में बच्चों को नशे से दूर रहने और अभिभावकों को अपने बच्चों पर पैनी नजर रखने को कहा। पूर्व बीडीसी सदस्य एवं मांगल के पूर्व प्रधान दीप लाल चौहान व बलबीर चौहान ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। दीप चंद शर्मा ने बागा मांगल की उपस्थित जनता को संबोधित किया। मंच संचालन प्रकाश चंद नेगी ने किया। पूर्व एसएमसी अध्यक्ष राकेश चौहान ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और ग्राम पंचायत मांगल से स्कूल के लिए सड़क सुविधा मुहैया कराने की सिफारिश की। मुख्यातिथि चौहान कृष्णा ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों को अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा तथा बच्चों को नशा से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि चौहान कृष्णा, मस्त राम चौहान, दीप चंद शर्मा ने बच्चों को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों हेतु सम्मानित किया।  इस अवसर पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा, दीप चंद, मस्तराम, दीप लाल, दया लाल शर्मा, राकेश, नरेंद्र, सुखदेई, लता, सचिव सरला , कोषाध्यक्ष सुमित्रा, निशा , सत्या, कौशल्या, बागा वार्ड दो की सदस्य सुरेंद्रा पंवर, करोग महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश कुमारी, करोग वार्ड सदस्य बनीता चौहान, समाजसेवी शेर सिंह कौंडल, बाबूराम, सीटू यूनियन बागा के अध्यक्ष बलबीर चौहान, सचिव संजय पंवर, एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App