बीबीएन में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र

By: Jan 10th, 2020 12:30 am

मंझोली, प्लासड़ा, भुड्ड में कारखानों के लिए 1600 बीघा भूमि का चयन

बीबीएन – निवेशकों की पहली पसंद बन चुके बीबीएन में उद्योग विभाग ने तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बसाने की कवायद शुरू कर दी है। उद्योग विभाग बीबीएन के मंझोली, प्लासड़ा व  भुड्ड में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। इसके लिए करीब 1600 बीघा भूमि का चयन किया गया है और मौजूदा समय में चयनित भूमि को उद्योग विभाग के नाम करवाने की औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब उद्योग विभाग ने नया निवेश जुटाने के मकसद से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत नालागढ़ उपमंडल के मंझौली में 650 बीघा, प्लासड़ा में 600 बीघा व नालागढ़ बद्दी एनएच मार्ग पर भुड्ड में 373 बीघा भूमि का चयन किया गया है। इन तीनों नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भूमि को उद्योग विभाग के नाम करवाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा नालागढ़ उपमंडल के आदुवाल में 165 बीघा भूमि पर बायोटेक्नोलॉजी बेस्ड औद्योगिक क्षेत्र बसाया जा रहा है, जहां बायोटेक्नोलॉजी और फूड प्रोसेसिंग के उद्योग स्थापित होंगे।  औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन जहां उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बना चुका है वहीं यह क्षेत्र एशिया के फार्मा हब का तमगा भी हासिल कर चुका है। प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 16 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश से करीब 2500 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं, जिनमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर चार लाख के करीब लोग रोजगार पा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई इनवेस्टर मीट में निवेशकों के बीबीएन में कारखाने लगाने के रूझान को देखते हुए उद्योग विभाग ने नए औद्योगिक क्षेत्र बसाने की कवायद की रफ्तार तेज कर दी है। इन नए प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग विभाग के लिए सबसे राहत की बात यह है कि मंझोली, प्लासड़ा व  भुडड में एनवायरनमेंट क्लीयरेंस नहीं लेनी पड़ेगी। सनद रहे कि दभोटा में बसाए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते में एनवायरमेंट क्लीयरेंस ही रोड़ा साबित हो रही है। उधर, उद्योग विभाग के बद्दी स्थित उपनिदेशक संजय कंवर ने बताया कि बीबीएन में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बसाने की प्रक्रिया चल रही है। पूरी की जा रही हैं। उम्मीद है जल्द ही भूमि उद्योग विभाग के नाम हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App