मर्ज होगी डाकघरों के निष्क्रिय खातों में जमा रकम

By: Jan 31st, 2020 12:30 am

धर्मशाला – अब हिमाचल प्रदेश सहित देश भर के डाकघरों में पिछले 10 वर्षों से पूरी तरह से निष्क्रिय खातों की राशि को वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि नियम-2016 के तहत मर्ज कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, परिपक्व यानी की मेच्योर हो चुके खातों की राशि भी कल्याण निधि में जमा कर ली जाएगी। हालांकि डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऐसे खाताधारकों की सूची भी डिसप्ले कर दी गई है, वहीं खाताधारकों को राशि प्राप्त करने का मौका भी प्रदान किया गया है, जिसके तहत वह दस्तावेजों के साथ अपनी राशि निकलवा सकेंगे और खाते को चला भी सकेंगे, मगर समय पर खाते सक्रिय न करने पर सभी राशि कल्याण निधि में जमा करवा दी जाएगी।  भारत सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि नियम-2016 के तहत डाकघर  बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के खातों में जमा राशि, जो कि 10 वर्ष पूर्व परिपक्कव हो चुके हैं। साथ ही 10 वर्ष भी इससे अधिक समय से खाते पूरी तरह से निष्क्रिय और गैरसंचालित हैं और जिनके लिए किसी खाताधारक ने अब तक दावा नहीं किया है, उनकी राशि को नियमानुसार वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि में जमा कर दिया जाएगा। खाताधारक अपनी पासबुक व दस्तावेज आधार कार्ड, ड्राइविगं लाइसेंस व मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक को भी लाकर अपने प्रधान डाकघर धर्मशाला व पालमपुर पहुंचकर औपचारिक्ताओं को पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद लंबित राशि को खाताधारकों को प्रदान कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App