मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ‘आटे’ का तोहफा

By: Jan 4th, 2020 12:30 am

शिमला-सीएम के बर्थडे पर हिमाचल के साढ़े 18 लाख परिवारों के लिए फोर्टिफाइड आटे की आपूर्ति आरंभ हो जाएगी। खास बात यह है कि उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध होने वाले सस्ता आटा अब आयरनयुक्त होगा। इसमें फॉलिक एसिड तथा विटामिन बी-12 भरपूर मात्रा में मिलेगा। जयराम सरकार की यह पहल हिमाचल में अनीमिया रोकने में कारगर साबित होगी। भ्रूण विकास तथा खून बढ़ाने में सरकार का यह प्रयास भी सहायक साबित होगा। इसके अलावा मस्तिष्क के सुचारू रूप से कार्य करने में मदद मिलेगी। अहम है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को फोर्टिफाइड आटा उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए थे। इस आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह प्रयास सिरे चढ़ा कर सीएम के बर्थडे पर ही इसका शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। गौर हो कि छह जनवरी को मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर कई दूसरी योजनाएं व सुविधाएं आरंभ हो रही हैं। इसी कड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा का भी आगाज कर रहा है। इस प्रावधान के बाद राशनकार्ड धारक अपनी इच्छानुसार प्रदेश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने के लिए अधिकृत होगा। इससे एक ही उचित मूल्य की दुकान से राशन खरीदने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी। डिपो बार-बार बदलने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1967 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था शुरू कर दी है। सीएम के जन्मदिन पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ‘माइगोव’ वेबपोर्टल की लांचिंग कर रहा है। इसके माध्यम से राज्य सरकार को केंद्र व प्रदेश की योजनाओं की स्टीक फीडबैक मिल सकेगी। इसके अलावा आम जनता को भी सरकारी योजनाओं पर अपना पक्ष रखने के लिए मंच मिल जाएगा।

मिनी मैराथन का भी होगा आयोजन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड मिनी मैराथन दौड़ भी आयोजित कर रहा है। यह दौड़ छह जनवरी को सुबह सात बजे सचिवालय परिसर के प्रांगण से आरंभ होकर पुलिस नियंत्रण कक्ष, मालरोड से होते हुए सचिवालय परिसर में संपन्न होगी। मैराथन का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव तथा हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आरएन बत्ता करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App