युवाओं को नए साल का तोहफा

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

सुंदरनगर  – प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल में प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का पिटारा खुल गया है। हिमाचल प्रदेश की नामी कंपनी हिमाचल मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने 1053 पदों को भरने के लिए 12 जनवरी, 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। प्रदेश के इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी अपना बॉयोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी कार्यालय हिमाचल मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार सुंदरनगर जिला मंडी पिन कोड 175019 स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से द्वारा अपना आवेदन कर सकते हैं। कंपनी के जनरल मैनेजर अविनाश शर्मा ने बताया कि इन पदों में सुरक्षा गार्ड के 266, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 161, सेल्ज मैनेजर 56, मैकेनिकल आईटीआई के 35, इलेक्ट्रिशियन के 46, ड्राइवर के 22, बिजनेसमैन ऑफिसर ऑपरेशन के 109, जरनल वर्कर हैल्पर के 96, सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के 76, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर के 24 व एरिया सेल्ज एग्जीक्युटिव के 125 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक की गई है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग बीकॉम की गई है। कंपनी द्वारा हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 60 अंक एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा की जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा दी जाएगी।

आकर्षक वेतन के साथ अन्य लाभ, हिमाचल सहित पंजाब में तैनाती

कंपनी द्वारा मासिक वेतनमान 10500 से 25200 रुपए मासिक और अन्य लाभ अलग से दिया जाएगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 14 फरवरी को प्रवेश देना होगा। ड्राइवर पद के लिए लाइसेंस के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के बद्दी, नालागढ़, मोहाली, लुधियाना, कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, मंडी क्षेत्र, एमएनसी कंपनी व कॉल सेंटर में ज्वाइनिंग देगी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App