राज्य प्रदूषण बोर्ड को मिले आठ जूनियर साइंटिफिक अफसर

By: Jan 25th, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर साइंटिफिक अफसर पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। पर्सनेलिटी टेस्ट में आठ उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग की सचिव राखिल काहलों ने बताया कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुबंध आधार पर जूनियर साइंटिफिक अफसर पदों की भर्ती के लिए 22 से 24 जनवरी तक पर्सनेलिटी टेस्ट आयोजित किए गए। इसमें आठ उम्मीदवारों का चयन किया गया है। साक्षात्कार में पास उम्मीदवारों की सिफारिश सरकार को नियुक्ति के लिए भेजी जा रही है। इनमें रोल नंबर 17100848 अभिनव ठाकुर, 17100429 विक्रांत शर्मा, 17100506 अजय कुमार, 17100222 मनजीत शर्मा, 17100432 आरती वर्मा, 17100365 बलदेव सिंह, 17100626 धर्मेंद्र कुमार और 17100374 पूजा कौंडल शामिल हैं। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग में लेक्चरर (क्रिया शरीर) पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में रोल नंबर 2401 डा. नरिंद खजुरिया उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App