रिकांगपिओ में एक दिन छोड़कर पानी

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ – शनिवार को किन्नौर जिला में मौसम मिला जुला रहा। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होती रही जबकि आबादी वाले क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहे। इस दौरान ठंड में काफी ज्यादा इजाफा भी देखा गया। ठंड अधिक होने के कारण शनिवार को लोगों का अधिकांश समय घरों में ही बीता। इन दिनों किन्नौर में ठंड इतनी ज्यादा बरस रही है कि लोगों के पेयजल नलों तक जमने लगे है। पेयजल की समस्या को देखते हुए आईपीएच विभाग रिकांगपिओ में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति करवा रही है। विभाग बाजार सहित आईटीआई आदि क्षेत्रों में तो टैंकों के द्वारा भी लोगों को पेयजल की आपूर्ति करवा रही है। शनिवार को भी किन्नौर जिला में 56 लिंक मार्गो पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ की बसे बीते दो सप्ताह से लिंक मार्गो पर नहीं चल पाई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को खासी असुविधा तो उठानी पड़ रही है। पांगी नाला के पास अवरुद्व मार्ग को तो सीमा सड़क संगठन द्वारा बहाल कर दिया गया लेकिन काशंग नाला  सहित नेसांग झूला के पास अवरुद्व मार्ग जाने तक बहाल नहीं हो पाया। इन दोनों अवरुद्व स्थानों को भी बहाल करने का कार्य जारी है।  किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र को छोड़ जिला मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र में इस वर्ष विधुत आपूर्ति में काफी सुधार देखा जा रहा है।  किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में रहने वालों लोगों ने विद्युत बोर्डसे अपील की है कि किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त किए जाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App