साढ़े 19 हजार संभालेंगे जनगणना

By: Jan 16th, 2020 12:01 am

18 मास्टर टे्रनर फील्ड में 418 को देंगे प्रशिक्षण

शिमला – वर्ष 2021 में होने वाली भारत की 16वीं जनगणना को लेकर हिमाचल में प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने बुधवार को शिमला में जनगणना वर्ष 2021 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की और फीडबैक लिया। अनिल कुमार खाची ने कहा कि जनगणना कार्य में पारदर्शिता और सही जानकारी के संकलन के लिए राज्य में जनगणना 2021 का अधिकतम कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से संपादित कराया जाएगा। जानकारियों का संकलन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा। फरवरी, मार्च में उपायुक्तों, जिले के अन्य अधिकारियों को जनगणना के कार्य का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक जनगणना सुशील कुमार काप्टा ने बताया कि जनगणना कार्यालय द्वारा प्रदेश में 18 मास्टर ट्रेनर को नवंबर, 2019 में प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो मार्च 2020 में जिला स्तर पर सभी जिलों में लगभग 418 फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे। इनके द्वारा अप्रैल माह में राज्य के लगभग 19500 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को जनगणना 2021 का कार्य करने के लिए प्रशिक्षित दिया जाएगा। मोबाइल के माध्यम से जनगणना कार्य करने वाले प्रगणकों को लगभग 25 हजार और पेपर पर कार्य करने वाले प्रगणकों को लगभग 17 हजार रुपए मानदेय डीबीटी माध्यम से ही उनके खाते में भेजा जाएगा।

पहले मकानों की गणना

जनगणना निदेशक ने बताया कि राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में 16 मई से 30 जून 2020 तक मकानों की गणना की जाएगी और उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। जनगणना के संपूर्ण कार्य का पर्यवेक्षण वेब पोर्टल के माध्यम से होगा। राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App