सामान्य वर्ग के छात्रों को मुफ्त किताबें

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

नौवीं-दसवीं के बच्चों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही मिलेंगी पुस्तकें

धर्मशाला  – प्रदेश में नौवीं व दसवीं के सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मुफ्त किताबें इसी शैक्षणिक सत्र में मिलनी शुरू हो जाएंगी। इतना ही नहीं, शिक्षा निदेशालय शिमला ने शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही किताबें छात्रों तक पहुंचाने की योजना के तहत भी कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों को डिमांड जमा करवाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं स्कूलों को छात्रों से पुराने किताबों के सेट वापस लेने की भी रिपोर्ट जमा करवानी होगी। इसके लिए निदेशालय ने बाकायदा रिपोर्ट का फार्मेट भी जारी किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब स्कूलों में सामान्य वर्ग के नौवीं और दसवीं के छात्रों को भी मुफ्त किताबें प्रदान करवाई जाएंगी। निदेशालय ने स्कूलोें के लिए एक परफॉर्मा जारी किया है, जिसके तहत ही स्कूल प्रशासन बच्चों के लिए मुफ्त किताबों की मांग कर सकते हैं। शिमला निदेशालय से प्रदेश भर के सभी जिलों के उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्कूलों  के मांग प्रपत्र जल्द से जल्द भरे जाएं। वहीं यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस बार सामान्य वर्ग के  नौवीं और दसवीं के छात्रों की भी जानकारी दी जाए। शिक्षा के अधिकार के तहत पहली से आठवीं तक के सभी वर्ग के सभी बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं। वहीं इससे पूर्व नौवीं और दसवीं के आरक्षित वर्ग के छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाती थीं, लेकिन अब समान्य वर्ग के बच्चों को भी मुफ्त किताबें दी जाएंगी। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के इस कदम से जो बच्चे पैसों की कमी की वजह से आठवीं के बाद, जिन्हें किताबें खरीदने में दिक्कत आती थी, अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं स्कूलों को पूर्व के वर्ष के किताबों के सेट को एकत्रित करने की रिपोर्ट भी निदेशालय में सबमिट करवानी होगी। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में निदेशालय से निर्देश मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे वह समय में अपने डिमांड प्रपत्र विभाग में जमा करवा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App