सुलेमानी को मारने वाले एजेंट की प्लेन क्रैश में मौत

By: Jan 29th, 2020 12:02 am

ईरानी मीडिया का दावा

काबुल – अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सोमवार को अमरीका का मिलिटरी जेट क्रैश हो गया था। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस क्रैश में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को मारे जाने की योजना बनाने वाले सीआईए के एक प्रमुख टॉप आफिसर माइकल डि’एंड्रिया की मौत हो गई। यह दावा ईरानी मीडिया और क्रेमलिन से जुड़ी न्यूज वेबसाइट ने किया है। बता दें कि कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने अमरीका से बदला लेने का संकल्प लिया था और इराक में मौजूद अमरीकी एयर बेस पर राकेट भी दागे थे। उधर, ईरान के मेहर न्यूज के मुताबिक, कुद्स फोर्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कासिम सुलेमानी को मारने की योजना बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सीआईए के टॉप अधिकारी चीफ प्लेन क्रैश में मारे गए हैं। पेंटागन ने हालांकि बाद में यह तो स्वीकार कर लिया कि उसका ई-11ए विमान क्रैश हुआ है, लेकिन तालिबान के दावों को खारिज कर दिया था। उधर, गजनी के पुलिस चीफ खालेद वर्दक ने बताया कि एयर फोर्स ने घटनास्थल को कवर कर लिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि घटनास्थल पर दो शव थे, जबकि कुछ का कहना है कि ज्यादा शव देखे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App