स्कूलों को पेंट कर आकर्षक बनाएगी स्टूडेंट्स फॉर सेवा

By: Jan 7th, 2020 12:01 am

सुंदरनगर  – प्राथमिक स्कूलों में स्कूल बेल कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके  माध्यम से प्रथम चरण में हर जिले में एक स्कूल को चयन करके उसको पेंट कर आकर्षक बनाया जाएगा व उसकी हालत सुधारने का प्रयास किया जाएगा। यह निर्णय स्टूडेंट्स फॉर सेवा की प्रांत बैठक सुंदरनगर में लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रांत प्रमुख डा. राकेश शर्मा द्वारा की गई व प्रांत संगठन मंत्री काल नेगी विशेष तौर पर इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व में कार्य किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा आने वाले समय में नए कार्यक्रमों के लिए योजना भी बनाई गई। डा. राकेश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स फार सेवा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज के जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि युवा उनकी सहायता के लिए स्वयं आगे आएं।  हाल ही में  पूरे प्रदेश के 12 स्थानों पर स्टूडेंट फॉर सेवा के बैनर तले वस्त्र बैंक लगाए गए थे, जिसमें गर्म वस्त्र इकट्ठे करके उन्हें जरूरतमंदों में वितरित  किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App