स्वां… हमें छोड़ खनन पर सारे चुप

By: Jan 12th, 2020 12:26 am

ऊना दौरे पर डीआईजी संतोष पटियाल ने दूसरे विभागों की सुस्ती पर दागा सवाल, घालूवाल के नजदीक लीज होल्डर को दायरे में रहने की हिदायत

ऊना – ऊना की स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध खनन रोकने को लेकर अन्य विभागों का सहयोग पुलिस को नहीं मिल रहा है। यह बात डीआईजी संतोष पटियाल ने ऊना दौरे के दौरान कही। डीआईजी संतोष पटियाल ने जहां जिला में कई थानों, चौकियों का निरीक्षण किया। वहीं, स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए। डीआईजी संतोष पटियाल ने स्वां नदी पर बने घालूवाल पुल के नजदीक एक लीज होल्डर को निर्देश दिए कि अपना लीज एरिया चिहिन्त करें। अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सरकार के अन्य विभागों को भी अवैध खनन रोकने के लिए अधिकार दिया गया है, लेकिन अवैध खनन में अन्य विभागों की भागीदारी जीरो के बराबर ही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऊना जिला के खनन विभाग और अन्य विभागों की संयुक्त बैठक की जाएगी। अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिए अन्य सभी विभाग भी इसमें अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे खनन को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि ऊना पुलिस की ओर से खनन माफिया शिकंजा कसने को लेकर कार्रवाई की गई है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे खनन रोकने के लिए पुलिस और सख्त कार्रवाई करेगी। ताकि खनन माफिया की मनमानी पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए खनन, पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी शक्तियां प्रदान की गई हैं। लेकिन अन्य विभागों की परफॉरमेंस इस मामले में जीरों के बराबर ही है। जिसके चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाने चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एएसपी ऊना दिवाकर शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App