हरियाणा में जल जीवन मिशन के तहत 1.44 लाख नल कनेक्शन

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़- हरियाणा में केंद्र सरकार की ‘जन जीवन मिशन‘ योजना के तहत हर घर में नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए मात्र एक माह में 1.44 लाख नियमित कनैक्शन जारी किये गये हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तहत 15 अगस्त, 2019 को लालकिले की प्राचीर से पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक नल से हर घर में जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की थी जिसके लिए कुल 3.60 लाख करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। अब राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिसंबर, 2022 तक इस योजना के तहत समूचे राज्य को कवर करने का लक्ष्य रखा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 30.47 लाख घर हैं जिनमें से लगभग 53.47 प्रतिशत घरों के कनैक्शन पहले से ही नियमित हैं। राज्य सरकार ने तीन चरणों में जल जीवन मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। प्रवक्ता के अनुसार प्रथम चरण में सभी घरों में नल कनैक्शन दिये जाएंगे। दूसरे चरण में  पाइपलाइन बिछाने, ट््यूबवैल, बूस्टर आदि कार्य पूरे किये जाएंगे। तीसरे और अंतिम चरण में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने के साथ बड़े रॉ वाटर प्रोजेक्ट, मल्टी विलेज स्कीम, वितरण प्रणाली, बूस्टर, जलशोधन संयंत्र आदि कार्य पूरे किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App