10 मिनट में ही खाते से पौने दो लाख रुपए गायब

By: Jan 11th, 2020 12:30 am

नेरचौक  – बैंक ठगी के मामले रूकने का नाम ही नहीं जा ले रहे हैं। बल्ह घाटी में अब एक और मामला सामने आया है। उपमंडल बल्ह के पंचायत बृखमणी के फगयाड़ा निवासी राकेश कुमार पुत्र सागर राम के बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं। राकेश ने बताया कि आठ जनवरी को सुंदरनगर के नरेश चौक स्थित एटीएम से 5000 रुपए निकालने पर उन्हें पैसे प्राप्त नहीं हुए। इसकी शिकायत उसी समय पास के नेशनल बैंक शाखा के अधिकारी को दी गई। अगले ही दिन करीब दो बजे 9060570901 नंबर से एक फोन आया।  इसमें सुनील शर्मा नाम के व्यक्ति ने उनसे एटीएम नंबर और अन्य कुछ जानकारियां व इसके पश्चात ओटीपी नंबर मांगा। नंबर देते ही उनके खाते से 10 मिनट के भीतर ही खाते से एक लाख 75 हजार 141 रुपए निकाल दिए गए। उधर, केसी रैंक, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बग्गी   ने कहा कि मामला क्राइम सेल को भेज दिया गया है। व्यक्ति को पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App