आखिर दियोटसिद्ध में कब बनेगी पार्किंग

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

दियोटसिद्ध – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध का यह दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि करोड़ों रुपए की आय होने के बावजूद श्रद्धालुओं के लिए यहां पर उचित पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो पाया है। मंदिर न्यास गठन के 31 वर्षों में पार्किंग स्थल बनाए जाने की कई बार योजनाएं बनीं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों के साथ इन योजनाओं ने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंदिर न्यास द्वारा पार्किंग एवं सूचना केंद्र स्थापित करने की योजना गत सात वर्ष पहले बनाई गई। पार्किंग व सूचना केंद्र का बाकायदा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से शिलान्यास भी करवाया गया, लेकिन पर्यटक विभाग द्वारा भूमि को रिजेक्ट कर देने के कारण यह मामला लटक गया। दियोटसिद्ध में मंदिर न्यास की लोअर बाजार में पुलिस चौकी के सामने 12 कनाल भूमि पर पार्किंग स्थल पर्यटन सूचना केंद्र के निर्माण पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया था। गौर रहे कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिर न्यास द्वारा पार्किंग स्थल को पर्यटन सूचना केंद्र के निर्माण द्वारा यह योजना बनाई गई थी, लेकिन अब भूमि को रिजेक्ट किए जाने से पार्किंग स्थल पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण शिलान्यास पट्टिका तक ही सीमित रह गया है। पार्किंग स्थल न होने के कारण दियोटसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उचित पार्किंग न होने के कारण श्रद्धालुओं को मजबूरन अपनी गाडि़यां दियोटसिद्ध से शाहतलाई, दियोटसिद्ध से चकमोह सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती हैं, जिससे यातायात ज्यादा होने के कारण यहां पर जाम की समस्या हमेशा उत्पन्न रहती है अगर इस 12 कनाल भूमि पर पार्किंग बना दी जाए, तो यहां पर एक साथ सैकड़ों के हिसाब से गाडि़यां पार्क हो सकती हैं। व श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से भी निपटारा मिल सकता है। हालांकि मंदिर न्यास ने पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं बनाईं हैं, लेकिन ये काम, तमाम योजनाएं फाइलों तक ही सीमित रह गए। इसके अलावा मंदिर न्यास की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिन्हें अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों ने  प्रशासन से शीघ्र-अतिशीघ्र यहां पर पार्किंग की सुविधा देने की मांग की है, ताकि बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App