आसमानी बिजली से टूटा मंदिर का गुंबद

By: Feb 22nd, 2020 12:22 am

पर्यटन नगरी चायल के प्रसिद्ध काली टिब्बे माता मंदिर को नुकसान

कंडाघाट –पर्यटन नगरी चायल के प्रसिद्ध काली टिब्बे माता के मंदिर में गुरुवार देर सायं आसमानी बिजली गिरने से मन्दिर के ऊपर बना भव्य गुंबद टूट कर गिर गया। जिसके चलते मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। जब गुंबद पर आसमानी बिजली गिरी तो जोर से धमाके की आवाज आई और गुंबद के निचले हिस्से में लगी ईंटे टूट कर मंदिर परिसर में चारों तरफ फेल गईं। इसके अलावा मंदिर के अंदर रखी मां काली की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जबकि मंदिर के अंदर लगी सभी बिजली की तारें शार्ट हो गई हैं। यह चमत्कार ही है कि मंदिर पर बना पूरा गुंबद नीचे गिर गया और माता की मूर्ति को कोई खरोंच तक नहीं आई। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है दो साल पहले भी इस मंदिर के किनारों पर आसमानी बिजली गिरी थी तब उस समय मंदिर के परिसर में लगी टाइलों को काफी नुकसान हुआ था। इस मंदिर के प्रति हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। इस मंदिर में शिव परिवार सहित हुनमान, नरसिंह की मूर्तियां भी स्थापित हैं। शिवरात्रि को लेकर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यदि यह आसमानी बिजली दिन के समय गिरती तो यहां कोई बड़ी घटना घट सकती थी।  दवेंद्र वर्मा अध्यक्ष चायल होटल एसोसिएशन ने बताया कि मंदिर के गुंबद पर आसमानी बिजली गिरने के कारण मंदिर को काफी नुकसान हो गया है। जबकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मंदिर में लगी सभी बिजली की तारें भी शार्ट सर्किट के चलते टूट गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App