इस साल रिटायर होंगे 236 प्रिंसीपल

By: Feb 22nd, 2020 12:30 am

शिक्षा विभाग में खलेगी कमी, भर्ती के लिए भेजा है प्रस्ताव

शिमला – राज्य के शिक्षा विभाग में इस साल प्रधानाचार्यों का टोटा पड़ने जा रहा है। इसी महीने के अंत में विभाग से 24 प्रधानाचार्य एक साथ रिटायर हो रहे हैं, जिससे स्कूलों में यह पद खाली हो जाएंगे। इतना ही नहीं, इस साल के अंत तक कुल 236 प्रधानाचार्य रिटायर होंगे, लेकिन इन पदों को भरने के लिए अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि लोक सेवा आयोग को मामला भेजा गया है, परंतु वहां से प्रक्रिया को आगे नहीं चलाया गया। ऐसे में इसी महीने 24 स्कूलों में तो प्रधानाचार्य नहीं होंगे। स्कूल कैडर के 236 प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसमें 24 प्रधानाचार्य फरवरी और 33 प्रधानाचार्य मार्च महीने में सेवानिवृत होंगे। शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्यों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला को छोड़कर शेष अन्य सभी जिलों के स्कूलों से बड़े पैमाने पर प्रधानाचार्यों की सेवानिवृत्ति हो रही है। ऐसे में स्कूलों में इन पदों को भरना भी जरूरी रहेगा, क्योंकि स्कूलों में पहले से जहां शिक्षकों के काफी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं, वहीं प्रधानाचार्य के पद भी रिक्त होने जा रहे हैं। स्कूलों को सूचारू रूप से चलाने के लिए रिक्त पदों को भरना काफी अहम रहेगा। हालांकि शिक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा है कि शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्ति से रिक्त हो रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने एडवांस में कमीशन को प्रस्ताव भेजा है। उनका कहना था कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं भविष्य में शिक्षा विभाग में अध्यापकों के और पद सृजित किए जाएंगे। सात हजार शिक्षकों के पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App