एमसीएम कालेज में लीगल पर्सपेक्टिव्स ऑफ  चाइल्ड एब्यूज पर डिस्कशन

By: Feb 25th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ – मेहरचंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमेन की गीतांजलि हेल्पलाइन कमेटी ने साइकोसोशल एंड लीगल पर्सपेक्टिव्स ऑफ  चाइल्ड एब्यूज विषय पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया। पैनल चर्चा का मुख्य उद्देश्य घरेलू यौन शोषण एवं इसकी रोकथाम के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक करना था। इस आयोजन में 183 छात्राओं ने भाग लिया गया था। इस पैनल डिस्कशन में डा. सिम्मी वड़ैच, कंसल्टेंट मनोचिकित्सक, फोर्टिस हॉस्पिटलए मोहालीए  सुप्रीत धीमान, निदेशक ;प्रोजेक्ट्स एंड रिसर्चद्धए एंड इंसेस्ट ट्रस्ट और मधु पी सिंह, एडवोकेट, पंजाब एंड हरियाणा हाईक ोर्ट तथा सदस्य, स्टेट लीगल अथॉरिटी बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। अपने संबोधन में डॉ वड़ैच ने सामान्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य अवस्थाओं मनोचिकित्स्कीय रणनीतियों से जुड़ी शारीरिक, संज्ञानात्मक और व्यवहारात्मक  लक्षणों पर चर्चा करते हुए इस तरह के मनोरोगियों की देखभाल करने की युक्तियों के बारे में जानकारी दी।  धीमान ने कौटुम्बिक व्यभिचार से पीडि़त लड़कियों के द्वारा झेली जा रही यातनापूर्ण गाथाओं और उनके व्यक्तिगत एवं समाजगत विवार में उसके छाया को छात्राओं से साँझा किया जो दिल दहला देने वाला था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App