एम्स को 74 करोड़ का बिजली प्रोजेक्ट

By: Feb 24th, 2020 12:01 am

बिलासपुर – बिलासपुर के कोठीपुरा में 1200 बीघा से ज्यादा जमीन पर बनने जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को जगमग करने के लिए 74 करोड़ रुपए का महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। चयनित की गई तीन हेक्टेयर जमीन पर 15 मेगावाट क्षमता का 132 केवी बिजली सब-स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजक्ट की स्थापना के लिए बिजली बोर्ड का इलेक्ट्रिकल सिस्टम विंग होमवर्क कर रहा है। कांगू से डबल सर्किट लाइन बिछाने के लिए अभी तक 19 किलोमीटर एरिया का सर्वेक्षण किया जा चुका है और डिजाइन आफिस हमीरपुर में योजना पर काम हो रहा है, उस ओर से जल्द ही टेंडर किए जाएंगे। बिजली बोर्ड (इलेक्ट्रिकल सिस्टम) विंग के बिलासपुर में कार्यरत अधिशासी अभियंता ईं. आरपी शर्मा ने बताया कि एम्स एरिया के लिए बिजली सब स्टेशन को लेकर सर्वे रिपोर्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम के अधीक्षण अभियंता (डिजाइन) को भेजी जा चुकी है। बिजली का सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के पास तीन हेक्टेयर जमीन चयनित की गई है, जहां 15 मेगावाट क्षमता का सब-स्टेशन तैयार किया जाएगा, जिससे एम्स का पूरा एरिया रोशन होगा। इस प्रोजेक्ट की पहली किस्त के रूप में सरकार ने 17 करोड़ रुपए जमा करवा दिए हैं। ईं. आरपी शर्मा ने बताया कि सब-स्टेशन पर उपयुक्त स्टाफ  की तैनाती की जाएगी, जिसमें एसडीओ स्तर के अधिकारी और फील्ड टीम कार्यरत होगी। उधर, बिलासपुर जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने बताया कि कोठीपुरा में बनने जा रहे एम्स के लिए 15 मेगावाट क्षमता का 132 केवी बिजली सब-स्टेशन बनेगा। इसके लिए बिजली बोर्ड के इलेक्ट्रिकल सिस्टम विंग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।

डबल सर्किट लाइन से कनेक्ट होगा सब-स्टेशन

एम्स एरिया में बनने वाले 132 केवी बिजली सब स्टेशन को कांगू-दाड़ला-कुनिहार डबल सर्किट बिजली लाइन से कनेक्ट करने की योजना है। इसके लिए सर्वे करवाकर कोठीपुरा क्षेत्र तक टावरों की स्थापना को लेकर पूरी कार्य योजना तैयार की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App