ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत फाइनल में, इंग्लैंड बाहर

By: Feb 9th, 2020 4:42 pm

मेलबोर्न – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को तीन देशों के टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में 16 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम ने भी खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड ने चार-चार मुकाबलों में से दो-दो मैच जीते थे और तीनों टीमों के चार अंक थे। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में सात विकेट से हराया था और फाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी थी और ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत से भारत ने फाइनल में जगह बना ली तथा इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 फरवरी को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बेथ मूनी (50) की अर्धशतक पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से कैथरिन ब्रुंट ने 19 गेंदों में दो चौके के सहारे 23 और लॉरेन विनफिल्ड ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में मूनी के अलावा रचाएल हाइनेस ने 24, कप्तान मेग लेनिंग ने 12, सौफी मोलिनेक्स ने 11, एश्ले गार्डनर ने 10 और एल्लीसे पैरी ने 10 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्सलेस्टने ने और साराह ग्लेन ने दो-दो विकेट और ब्रुंट तथा नेटली स्कीवर ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की पारी में स्कीवर ने 16, कप्तान हीथर नाइट ने 13 और डेनियल वियात ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोलिनेक्स ने तीन, टेयला व्लैमीन्स्क ने दो और मेगन शुट तथा जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App