कुछ लोग घूमने-फिरने को प्रवास कहते थे

By: Feb 20th, 2020 12:01 am

ढलियारा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार

गरली, देहरामुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ढलियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा, जिसे लेकर वह केंद्र सरकार से मामला उठाएंगे। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कांगड़ा जिला का शीतकालीन प्रवास केवल एक परंपरा और राजनीतिक लाभ के लिए न हो, बल्कि विकास  के लिए हो। पांच दिन में 350 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार सबसे बड़े जिला के विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। सीएम ने कहा कि कुछ लोगों के लिए शीतकालीन प्रवास सिर्फ आराम फरमाने के लिए ही होता था। घूमने-फिरने को उन लोगों ने शीतकालीन प्रवास का नाम दे दिया था। जब प्रवास पर आना है, तो उसका अर्थ मौज-मस्ती नहीं, बल्कि विकास को गति देना है और हमारी सरकार इसी ध्येय से कार्य कर रही है। सीएम ने इस दौरान वित्तायोग की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई की करोड़ों रुपए की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। चिनौर औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए छह करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे नौ पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज ढलियारा को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि क्षेत्र के युवाओं को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। उन्होंने घोषणा की कि नागरिक अस्पताल देहरा में चिकित्सकों के पदों को नौ से बढ़ाकर 14 किया जाएगा और अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने हरिपुर में संयुक्त कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ और नगर परिषद भवन देहरा के लिए एक करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App