कैथल में मस्ताना राइस मिल और मालिक के घर सीबीआई की दबिश

By: Feb 28th, 2020 12:02 am

पंचकूला – कैथल में अचानक सीबीआई की टीम ने छापामारी की है। सीबीआई की टीम के साथ रिजर्व बैंक ऑफ  इंडिया के अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। यह छापामारी कैथल में स्थित मस्ताना राइस मिल में की गई है। छापामारी में राइस मिल और राइस मिल मालिक के घर में एक साथ दबिश दी गई है। जिसके बाद किसी को अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं है। जानकारी के मुताबिक मस्ताना फूड प्राइवेट लिमिटेड कैथल के दो भाइयों की पार्टनरशिप में है। इसमें एक भाई अनिल मस्ताना हैए इनका आवास हूडा में है। राइस मिल कुरुक्षेत्र रोड पर है। सुबह करीब साढ़े दस बजे सीबीआई की दो टीमें एक साथ घर और मिल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रात के समय ही कैथल पहुंच गई थी और रेस्ट हाउस में टीम के 14 सदस्य रुके हुए थे। इसमें रिजर्व बैंक के अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। टीम के कैथल में पहुंचने की सूचना किसी को नहीं लगी थी। टीम के पहुंचते ही कुछ लोग बाहर भी निकलने लगे तो टीम ने रोक दिया। कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे तो सीबीआइ अधिकारी ने बाद में बात करने को कहते हुए बाहर रोक दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App