कोर सेक्टर्स का ग्रोथ रेट घटकर पहुंचा 1.3 प्रतिशत पर

By: Feb 1st, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – सुस्ती से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उद्योग के मोर्चे पर शुक्त्रवार को एक बार फिर झटका लगा है। दिसंबर में देश के आठ बुनियादी सेक्टर्स का ग्रोथ रेट घटकर 1.3 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.1 प्रतिशत था। यह लगातार पांचवां महीना है, जब इन आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। सरकारी आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। नवंबर में आठ बुनियादी सेक्टर्स का ग्रोथ रेट घटकर 1.5 प्रतिशत रहा था। आठ बुनियादी क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट तथा इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं। ग्रोथ रेट में यह कमी प्राकृतिक गैस तथा कच्चा तेल उद्योग के उत्पादन में गिरावट के कारण आई है। प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि कच्चा तेल का उत्पादन 7 प्रतिशत घट गया है। कोयला उत्पादन में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि सीमेंट उद्योग में भी 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App