क्राइस्टचर्च में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, कोहली फिर फेल

By: Feb 29th, 2020 12:08 pm

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली की खराब फॉर्म जारी, क्राइस्टचर्च में सिर्फ तीन रन पर आउटविश्व की नंबर एक टेस्ट टीम की सशक्त बल्लेबाजी की कलर्ई क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन खुल गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 242 रन पर ही सिमट गई। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे दहाई का आंकड़ा छूने ही नाकाम रहे। स्टार कप्तान विराट कोहली 3, मयंक अग्रवाल 7, अजिंक्य रहाणे 7, रविंद्र जडेजा 9 और उमेश यादव बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 54, हनुमा विहारी 55 और पुजारा ने 54 रन की पारी खेली टीम की कुछ हद तक लाज बचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मैच में अच्छी शुरुआत के बाद भी पृथ्वी शॉ, पुजारा और हनुमा विहारी अपनी अर्धशतकीय पारियों को शतक नहीं बदल सके। पुजारा टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाकर जैमिसन की गेंद पर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। विहारी करियर का चौथा अर्धशतक लगाकर नील वैगनर की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लिया। पृथ्वी शॉ टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाकर पैवेलियन लौटे। जैमिसन की गेंद पर उनका कैच टॉम लाथम ने लिया। पृथ्वी शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इनके अलावा ऋषभ पंत 12 रन बनाकर जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, आखिरी विकेट के तौर पर मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। शमी ने 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ 26 रन की साझेदारी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App