गुरु नानक देव जी का 550वां शताब्दी समारोह

By: Feb 2nd, 2020 12:01 am

जालंधर। डीएवी कालेज जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग की ओर से गुरु नानक देव जी के 550 साल शताब्दी समारोह के प्रसंग में अकादमिक भाषण करवाया गया। इसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर डा. जगबीर सिंह, प्रो. दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, जिनका स्वागत कालेज के प्रिंसिपल डा. एसके अरोड़ा एवम विभागाध्यक्ष डा. लखबीर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। मुख्यवक्ता डा. जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए गुरुनानक दर्शन  और भारतीय परंपरा को मुख्य मुद्दा रखते हुए एक बहुत ही प्रभावशालीन व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि गुरुनानक साहिब जी का दर्शन किस प्रकार से भारतीय परंपरा में नए अध्याय को जोड़ता है। शिक्षाएं हमें जीवन मे संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान डीएवी कालेज के प्रिंसिपल डाण् एसण् केण् अरोड़ा ने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। जिससे उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App