चंबा कालेज में होनहारों को सम्मान

By: Feb 29th, 2020 12:22 am

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर, मुख्यातिथि ने दी शाबाशी

चंबा-डिग्री कालेज चंबा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डा. शिवदयाल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी, भाषण व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. सुमित, डा. पूनम, डा. जितेंद्र व डा. आशीष ने निर्णायक की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में यश राज ने पहला, ऋत्विक ने दूसरा व सपना ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर बनाओ में कृतिका प्रथम, शिवानी द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय रही। प्रश्नोरी में दिव्यांशी व विवेक पहले, विक्रांत व श्रुति नरयाल दूसरे और हितेश व मुनीम तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य डा. शिव दयाल ने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है।  समय व विज्ञान के साथ हो रहे अभूतपूर्व विकास के साथ आज जरूरत है । प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक प्रो. अविनाश ने बताया कि डा. मनेश वर्मा की देखरेख में जीव, भौतिक, रसायन विज्ञान व सामान्य विज्ञान संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भौतिक विज्ञान के सहायक प्रो. डा. हेमंत पाल ने विज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नोबल पुरस्कार, विभिन्न अविष्कार, विभिन्न खोजें, विज्ञान में समय के साथ हो रहा बदलाव, विज्ञान का सामाजिक, भौतिक व मानसिक विकास में योगदान के बारे में जानकारी दी। कालेज प्राचार्य ने प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रो. परविंद्र, डा. पूनम, डा. ज्योतिंष, प्रो. सुमित, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. अविनाश, डा. चमन, प्रो. प्रशांत, डा. तेज सिंह, डा. आशीष कुमार, डा. जितेंद्र ठाकुर, प्रोफेसर प्रोमिला व प्रोफेसर सुनील कुमार के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App