जंग खा रहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट की गाडि़यां

By: Feb 1st, 2020 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश में बिना स्वास्थ्य संस्थानों के भी सैकड़ों गांव व क्षेत्र हैं, जिनके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अनूठी पहल करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने की योजना बनाई थी। पिछले छह माह से विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट की गाडि़यां अस्पतालों के ही चक्कर काट रही हैं, वे किसी भी गांव तक नहीं पहुंच पाई हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों से पिछले पांच माह से यूनिट शुरू ही नहीं हो पा रही है, उनके लगाए टेंडर पर भी कोई नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी दो मेडिकल यूनिट गाडि़यां जंग खाने को मजबूर हो गई हैं। अब प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय अपने स्तर पर टेंडर प्रक्रिया चलाकर मोबाइल यूनिट को जमीनी स्तर पर चलाने का प्रयास कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकारों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जाते हैं और उनको लेकर बातें भी की जाती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुविधाएं सही प्रकार से आम लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती हैं। पहाड़ी प्रदेश में बड़े स्तर पर शुरू होने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा शुरू होने से पहले ही दम तोड़ गई है। इसके तहत जिस क्षेत्र व गांव में कोई भी स्वास्थ्य संस्थान उपलब्ध नहीं है, वहां पर मेडिकल यूनिट की टीम जाएगी। इसमें डाक्टर, फार्मासिस्ट, टेस्ट सुविधा सहित सभी बीमारियों की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाना प्रस्तावित है, लेकिन गाडि़यां तो जिलों के विभागों को मिल गई हैं, लेकिन उसमें उचित फिटिंग और व्यवस्था ही नहीं बन पा रही है, जिससे कि मेडिकल यूनिट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पाए। सबसे बड़ा जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य विभाग के सुस्त रवैये के चलते पहले ही अस्पतालों में डाक्टरों व अन्य सुविधाओं के न होने से जूझ रहा है। वहीं निदेशक स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल यूनिट की प्रदान की गई दो नई गाडि़यां मुहैया करवाई गई हैं, जो पिछले छह माह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के आपातकालीन के प्रांगण में जंग खा रही हैं।

अभी तक नहीं लगा रजिस्ट्रेशन नंबर

मोबाइल वाहनों को न तो आज तक रजिस्ट्रेशन नंबर लग सका है और न ही इसके अंदर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाली फिटिंग हो पाई है। उपरोक्त दोनों में से एक गाड़ी को तो प्रांगण में खड़े ही किसी ने एक तरफ खिड़की के पास रगड़ें लगा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के सुस्त रवैये के चलते ये मोबाइल वैन आज तक रोड पर नहीं आ सकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App