ज्वालामुखी मंदिर की रसोई में भड़की आग

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

चिमनी में कचरा फंसा होने के कारण सुलगी लपटों से चारों तरफ धुआं ही धुआं, बड़ा हादसा होने से टला

ज्वालामुखी – विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार सुबह माता की रसोई में लगी चिमनी में अचानक आग भड़क गई, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। गनीमत रही कि कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार माता की रसोई जो कि मंदिर के साथ ही गणना कक्ष और भंडार गृह के पास बनी हुई है में गुरुवार सुबह जब माता का भोग तैयार किया जा रहा था तो  चिमनी में अचानक आग भड़क गई और चारों तरफ धुंआ फैल गया। इसमें कुछ लोग रसोईए की लापरवाही बता रहे हैं। इस बाबत जब कर्मचारियों को पता चला तो तुरंत आग बुझाई गई पर कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अगर आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। मंदिर अधिकारी बीडी शर्मा ने बताया कि चिमनी के अंदर कूड़ा फंसा हुआ था इस वजह से आग की चिंगारी वहां पहुंची और आग भड़क गई। मंदिर में लगी चिमनी की समय-समय पर  सफाई भी की जाती है, जल्द ही इसे पूर्णतया साफ  करवाया जाएगा, ताकि दोबारा इस किस्म की घटना न हो सके। हैरानी इस बात की है कि 100 से ज्यादा कर्मचारी मंदिर में कार्यरत हैं, परंतु व्यवस्था नाम की कोई चीज मंदिर में नजर नहीं आती है।  मंदिर न्यास के सदस्यों द्वारा सुझाए गए कार्यों के प्रति प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। यही वजह है कि मंदिर के तकनीकी विभाग को बिना कोई काम के जंग खाने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App