टेस्ट में फेल, पर हम सिलेक्ट करवा देंगे

By: Feb 3rd, 2020 12:30 am

सैनिक स्कृल प्रवेश परीक्षा के नतीजे आने के बाद भी पेरेंट्स को आ रहे शातिरों के फोन

पालमपुर – आजकल ठग बहुत शातिर हैं। प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद भी उनका दावा है कि वे न चुने जा सके छात्रों का नाम चयनित सूची में डलवा सकते हैं। इतना ही नहीं, उनके अनुसार सैनिक स्कूल द्वारा जारी किए परिणामों की अंतिम लिस्ट फरवरी माह में जारी की जाएगी। गौर रहे कि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम आने से कुछ दिन पूर्व ऐसे लोगों को फोन आने शुरू हुए थे, जिनके बच्चे इस परीक्षा में बैठे थे। फोन करने वाले शातिर अभिभावकों को बता रहे थे कि वे दिल्ली से बोल रहे हैं और संबंधित छात्र के अंक मेरिट सूची से कम हैं। इन लोगों को दावा था कि दस से 15 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर करने पर बच्चे के अंक बढ़वा दिए जाएंगे, ताकि उसका स्कूल में प्रवेश निश्चित हो सके। पालमपुर उपमंडल में ही ऐसे अनेक अभिभावकों ने फोन आने की पुष्टि की थी। मारंडा निवासी नीरज वर्मा ने बताया कि परिणाम आने से पहले उनको ऐसे अनेक कॉल आए, जिसमें ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को कहा गया। नीरज वर्मा के अनुसार परिणाम घोषित होने के बाद भी शातिर उनको फोन कर रहे हैं। इस बार कहा जा रहा है कि सैनिक स्कूल प्रशासन द्वारा जारी की गई परिणाम सूची अभी पूरी नहीं है। उनके अनुसार अभी एक ओर परिणाम सूची फरवरी में जारी होगी, जिसमें वे बच्चे का प्रवेश स्कूल में करवा सकते हैं। इस बार भी ऑनलाइन खाता नंबर भेजकर उसमें पैसे डलवाने की बात कही जा रही है। नीरज वर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले भी सारी जानकारी पुलिस अधिकारियों को मुहैया करवाई थी और अब जिस नंबर से फोन आ रहे हैं, वह भी पुलिस को देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App