डीएवी कालेज में प्रतियोगिता

By: Feb 22nd, 2020 12:02 am

महाविद्यालय में मनाया गया कौमांतरी मातृ भाषा दिवस

जालंधर – पंजाबी साहित्य सभा डीएवी कालेज जालंधर द्वारा कौमांतरी मातृ भाषा दिवस मनाया गया, जिसमें पंजाबी कविता-उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों द्वारा भी इस प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। इस समारोह में मुख्यतिथि के रूप में पंजाबी जागरण से वरिंदर वालिया शामिल हुए, जिनका स्वागत प्रिंसिपल डा .एसके अरोड़ा एवं पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डा. लखबीर सिंह एवं पंजाबी साहित्य सभा के अध्यक्ष डा. अनुराग शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल डा. एसके अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मातृ भाषा के महत्त्व को बताया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के अन्तर्मन द्वारा की गई कोई भी बात उसकी मातृ भाषा में ही होती है। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डा. दविंदर मंड एवं प्रोफेसर किरनजीत कौर द्वारा निभाई गई। जबकि मंच संचालन डा. गुरजीत कौर एवं डा. साहिब सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर पंजाबी विभाग से डा. अशोक खुराना, डा. कमलप्रीत, डा. दविंदर मंड, प्रोफेसर बलविंदर नंधा, प्रोफेसर सुखदेव रंधावा, प्रोफेसर एसके मिड्डा, प्रोफेसर सतपाल सिंह, प्रोफेसर राजन शर्मा, प्रोफेसर मनजीत, प्रोफेसर किरनजीत  समेत कई विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App