दीपांशी और सुमित ठाकुर बने मिस और मिस्टर पर्सनेलिटी

By: Feb 29th, 2020 12:29 am

मनाली –अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली में जमा एक के  छात्रों द्वारा जमा दो के छात्रों को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएस ठाकुर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पीयूष ठाकुर मिस्टर व प्रिया को मिस फेयरवेल, दीपांशी को मिस व सुमित ठाकुर को मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया। इससे पहले मां सरस्वती की वंदना करते हुए बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालक विपुल ने अपने सीनियर्स का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा सबके समक्ष रखी।  जमा दो के छात्रों के लिए  कुर्सी दौड़, पार्सल कंपीटीशन, टाइटल, अपने विचार व नृत्य का आयोजन किया गया स प्रधानाचार्य आर एस ठाकुर ने बच्चों से दृढ संकल्प कर अपने लक्ष्य को पूर्ण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मां मातृभूमि व राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा  के लिए तत्पर रहने का सन्देश दिया व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  कार्यक्रम में जीवन आचार्य, घनश्याम ठाकुर, मोहन लाल शर्मा, नरेंद्र कुमार, रवि शर्मा, जय चंद ठाकुर, मनोरमा, निशा, प्रतिभा, कुसुम, प्रतिमा, निशा नेगी, पूनम, सपना, शीला, सेवती, निशा चौहान, शर्मीला, मोहिनी, उमा, उषा,  भानुप्रिया, नम्रता व नंदिनी शर्मा भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App