नशे को लिया चोरी का सहारा

By: Feb 26th, 2020 12:20 am

गगरेट में पुलिस ने पकड़े आरोपी, शराब के नशे में टुन थे युवा

गगरेट-नशे की आपूर्ति के लिए धन की जरूरत को पूरा करने के लिए युवा अब आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। गगरेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में पकड़े गए चोरी के दो मामलों में यह खुलासा हुआ है। मंगलवार को इन मामलों में जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो इनमें से अधिकांश शराब के नशे में टुन थे। यही नहीं बल्कि एक आरोपी ने तो यह स्वीकार भी किया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जाहिर है कि नशा इस कद्र युवा पीढ़ी पर हावी होता जा रहा है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए अनैतिक कार्य करते हुए भी उनके हाथ नहीं कांप रहे हैं। उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव में एक घर से सामान चोरी करने के आरोप में पकड़े गए दो युवाओं में से एक युवा पर पहले भी चोरी के तीन-चार मामले दर्ज हैं लेकिन नशा उस पर इस कद्र हावी है कि पुलिस के चंगुल से छूटते ही वह फिर से इस धंधे को अंजाम दे रहा है। उक्त युवक ने स्वीकार किया कि वह चिट्टे का भी आदी है लेकिन आज चिट्टा न मिलने की सूरत में उसने शराब पी है। उधर सरिया चोरी मामले में भी जो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े उनमें से भी कुछ ने शराब का सेवन किया हुआ था। जाहिर है कि कोई नैतिक काम-धंधा करना इन्हें रास नहीं आ रहा है और रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना इन्हें आसान काम लग रहा है और अहम बात यह है कि चोरी करने के लिए कोई बहुमूल्य वस्तु इनके लिए अहमियत नहीं रखती बल्कि अगर हजार-दो हजार रुपए में बिकने वाली वस्तु भी इनके हाथ लग जाए तो उस पर हाथ साफ करना ये नहीं भूलते। क्षेत्र में चोरी की ये कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि इससे पहले भी सरकारी सीमेंट, सरकारी तार व सरिया और शटरिंग प्लेट जैसी कई वस्तुएं चोरी हो चुकी हैं। कुछ लोगों ने तो इसलिए ऐसे मामलों में पुलिस के पास शिकायत तक नहीं की कि पुलिस के पचड़े में कौन पड़े। यही वजह रही कि चोरों के हौसले बुलंद होते रहे और क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर चलता रहा। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी इंस्पेक्टर हरनाम सिंह ने माना कि ऐसी चोरियों के अधिकांश मामले नशे की लत के लिए धन आपूर्ति के ही सामने आ रहे हैं लेकिन कानून की नजर में चोरी का मामला चोरी का ही है। ऐसे लोगों पर समय रहते लगाम न कसी गई तो ऐसे मामले बढ़ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App