नालागढ़ का जनमंच हिमाचल में नंबर वन

By: Feb 17th, 2020 12:22 am

नालागढ़-हिमाचल सरकार द्वारा जिलावार आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम के तहत नालागढ़ के बघेरी में 12 फरवरी को आयोजित हुए इस प्रोग्राम को प्रदेश में पहली रैंकिंग मिली है। यह जनमंच जिला का 17वां, नालागढ़ उपमंडल का पांचवां, जबकि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का चौथा जनमंच था। इस दिन प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित हुए जनमंच में नालागढ़ वाले कार्यक्रम को प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर घुमारवीं व तीसरे नंबर व हरोली का जनमंच रहा। नालागढ़ में आयोजित हुए जनमंच को 100 में से 72 अंक, घुमारवीं के जनमंच को 66 और हरोली के जनमंच को 61 अंक हासिल हुए। इससे पहले भी नालागढ़ में आयोजित हो चुके जनमंच को प्रदेश भर में पहली रैंकिंग मिल चुकी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला व खासतौर पर उपमंडल प्रशासन का पूर्ण योगदान रहा है, जिसके लिए जनमंच से कई दिन पहले ही तैयारियां आरंभ हो गई थीं और लोगों को इस जनमंच कार्यक्रम के लिए प्रेरित और आमंत्रित किया गया। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल की बघेरी पंचायत के खेल मैदान में जनमंच कार्यक्रम शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था। जनमंच के लिए कार्यक्रम से पहले आईं 55 तथा कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 25 शिकायतों में से 28 का निपटारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा जनमंच में 104 मांगें भी प्राप्त हुईं थीं। 43 हिमाचली प्रमाण पत्र तथा 24 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। आठ चरित्र प्रमाण पत्र, एक समुदाय प्रमाण पत्र, दो कानूनी वारिस प्रमाण पत्र, 14 अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, 09 अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, 12 हल्फनामे तथा 03 जीपीए बनाई गई। कुल 119 इंतकाल किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निशुल्क शिविर में 511 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। 13 व्यक्तियों का दंत परीक्षण किया गया तथा 74 लोगों के नेत्र जांचे गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 223 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में दूध के 32 नमूने एकत्र किए गए। मल के 32 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में 55 व्यक्तियों का आधार के लिए पंजीकरण किया गया। 52 व्यक्तियों के लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए तथा 52 व्यक्तियों का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण किया गया। इसके अलावा कन्याओं को एफडी व टीबी मुक्त हिमाचल ऐप को उपस्थित लोगों को डाउनलोड करवाया गया। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार नालागढ़ के जनमंच को बेहतरीन अंक मिले हैं और यह प्रदेश में नंबर वन पर रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच से पहले ही लोगों को इसके लिए प्रेरित करने को लेकर जहां प्रचार-प्रसार के लिए वाहन भेजा गया, वहीं कलस्टर स्तर पर कैंप भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि उपमंडल के सभी विभागों ने इसमें पूर्ण रूप से सहयोग किया और उपमंडल स्तर के तहत इस जनमंच में आई शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App