पंजैहरा उपतहसील को जल्द मिलेगा भवन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

तीन मंजिला बनेंगे दो भवन, अलग-अलग बनेंगे कक्ष, 2017 में खुला कार्यालय चल रहा है पटवार भवन में

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के चंगर क्षेत्र में वर्ष 2017 में नई बनी उपतहसील के बाद अब इसका अपना भवन भी जल्द बनकर तैयार होगा। नालागढ़ स्वारघाट हाई-वे पर पंजैहरा में कार्यालय तो खुल गया है, लेकिन मौजूदा समय में यह कार्यालय पटवार भवन में चल रहा है। जल्द ही अब नायब तहसीलदार का यहां कार्यालय बनेगा, जिससे जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में बैठने में सुगमता होगी, वहीं तहसील का काम करवाने आने वाले लोगों को भी सुविधा मुहैया होगी। इसके लिए राजस्व विभाग ने भूमि चयनित कर ली है और लोनिवि नालागढ़ मंडल द्वारा इस बनने वाले भवन के लिए एसी टू डीसी को पत्र भेजकर इसके लिए रिक्वायरमेंट मांगी है, जबकि कंटूर साइट प्लान आर्किटेक्ट को भेज दिया है। कंटूर साइट प्लान में भौगोलिक स्थिति, पेड़, सड़क सहित भवन कहां बनना है, आदि का पूरा विवरण दिया है। राजस्व विभाग ने अपने इस भवन के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार करके भवन निर्माण की मंजूरी मांगी है। यह नया भवन स्कूल के समीप ही बनेगा, जहां इसके लिए जमीन देखी गई और यह भूमि राजस्व विभाग के नाम हो चुकी है। जानकारी के अनुसार उपतहसील पंजैहरा का अपना भवन जल्द मुहैया होगा। यहां तीन मंजिला दो भवन बनाए जाएंगे। लोनिवि नालागढ़ मंडल के अनुसार यहां 542.18 स्क्वेयर मीटर भूमि पर ये भवन बनेंगे। जिसकी एक मंजिला 154.91 स्क्वेयर मीटर भूमि पर बनेगी। इसमें एक नायब तहसीलदार कक्ष, रीडर रूम, कानूनगो कक्ष, रजिस्ट्रेशन व क्लर्क रूम, बार रूम व कोरिडोर के अलावा यहां आवास भी बनाएं जाएंगे। इसकी लोनिवि द्वारा कंटूर साइट प्लान आर्किटेक्ट को भेज दिया गया है, वहीं एसी टू डीसी को भवन के लिए रिक्वायरमेंट के लिए पत्राचार कर दिया है। चंगर क्षेत्र की करीब दो दर्जन पंचायतों का केंद्र पंजैहरा में कार्यालय खोल दिया गया है, लेकिन भवन के अभाव में नायब तहसीलदार अपने स्टाफ सहित पटवार भवन में काम कर रहे है। यहां लोग राजस्व कामों के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र व शपथ पत्र बनवाने आते हैं, लेकिन कार्यालय के अभाव में उन्हें मौजूदा समय में पटवार भवन में चल रहे उपतहसील कार्यालय को रूख करना पड़ता है। लेकिन अब उपतहसील के अपने भवन निर्माण की कवायद शुरू हो गई हैं। एसडीओ लोनिवि नालागढ़ मंडल राजकुमार शर्मा ने कहा कि विभाग ने एसी टू डीसी से यहां के लिए रिक्वायरमेंट मांगने के लिए पत्राचार कर लिया है, जबकि कंटूर साइट प्लान बनाकर आर्किटेक्ट को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रिक्वायरमेंट आने के उपरांत डिजाइन व एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App