पाकिस्तान से आए टिड्डी दल का सफाया

By: Feb 5th, 2020 12:02 am

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गांवों में बारह घंटे अभियान चला कर खेतों को नुकसान से बचाया

चंडीगढ़ – पाकिस्तान से लगते पंजाब के सरहदी जिलों में से फाजिल्का जिले के कुछ गांवों में पहुंची टिड्डियों का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान में टिड्डी दल के हमले में खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर वित्तायुक्त (विकास) विश्वजीत खन्ना के दिशा निर्देशों पर रूपनगर और बरेका गांवों में बारह घंटे अभियान चलाकर टिड्डियों का सफाया कर दिया गया। कृषि विभाग के सचिव केएस पन्नू को निर्देश दिए गए थे कि दोनों गांवों में टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए प्रभावशाली रणनीति तैयार की जाए। श्री पन्नू ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चेतावनी जारी की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आपात ड्यूटी पर नियुक्त किया और कृषि विभाग के निदेशक और संयुक्त निदेशक को फाजिल्का जिले में टिड्डी दल के हमले से प्रभावित स्थानों का तुरंत दौरा करने के लिए कहा। अबोहर पहुँचने पर कृषि निदेशक ने सुबह अधिकारियों के साथ विस्तार में चर्चा की और फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में बीएसएफ, फायर ब्रिगेड, कृषि और बाग़बानी विभाग, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, फाजिल्का जिले के सिविल और पुलिस प्रशासन के अलावा किसानों के साथ मिलकर साझी मुहिम के तहत टिड्डी दल के सफाए की कमान संभाली। टिड्डी दल को काबू करने के लिए बूमर स्प्रे, ट्रैक्टर पर लगा हुआ उच्च रफ़्तार स्प्रे और फायर ब्रिगेड प्रयोग किया गया। यह मुहिम टिड्डी का सफाया करने के साथ कल समाप्त हुई।  कैप्टन अमरेंदर सिंह राजस्थान की सरहद के साथ लगते दक्षिणी पंजाब के पड़ोसी इलाकों में टिड्डी द्वारा फसलों पर हमलों का मुद्दा पहले ही सीएम से उठा चुके हैं। उन्होंने श्री मोदी से अपील की कि वह विदेश मंत्रालय और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को तुरंत पाकिस्तान सरकार के पास इस मसले को उठाने के निर्देश दें ताकि टिड्डी दल भारत में न आ सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App