पुलवामा शहीदों के परिवार को दी वित्तीय सहायता

By: Feb 22nd, 2020 12:02 am

जालंधर  – पंजाब राज्य के पुलवामा शहीदों के परिजनों को समर्थन व सहारा देने के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने उन्हें 1.25 लाख रुपए प्रति परिवार वित्तीय सहायता प्रदान की। यह अवसर था एलपीयू में पुलवामा (श्रीनगर) में पिछले वर्ष 14 फरवरी के घातक हमले में शहीद हुए कर्तव्य परायण सीआरपीएफ के जवानों की पहली पुण्यतिथि के प्रति नमन करने का। इस दौरान कैंपस में आयोजित एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह में एलपीयू के एनएसएस तथा एनसीसी के वालंटियरों ने कैंपस में कैंडल मार्च निकाला तथा शहीदों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल तथा प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने शहीदों के परिजनों को चैक प्रदान किए। जिन शहीदों की शान में एलपीयू में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उनमें जैमल सिंह, मनिंदर सिंह अत्री, कुलविंदर सिंह तथा सुखजिंद्र सिंह शामिल हैं। जिन परिजनों ने चैक प्राप्त किए उनमें जैमल सिंह की पत्नी सुखजीत कौर, मनिंदर सिंह अत्री के पिता सतपाल अत्री, कुलविंदर सिंह के पिता दर्शन सिंह तथा सुखजिंद्र सिंह की पत्नी सरबजीत कौर शामिल थे। एलपीयू के एग्जिक्यूटिव डीन प्रो. डा. संजय मोदी ने हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि की बेहतरीन कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ का जिक्र किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App