प्रदेश में कोरोना का कोई केस नहीं

By: Feb 17th, 2020 12:22 am

हिमाचल में 113 संभावितों का 28 दिन का हैल्थ सर्किल पूरा

शिमला-कोरोना वायरस पर प्रदेश में 113 लोग नज़रबंद से बाहर निकल गए हैं। उन्होंने 28 दिनों का सर्कि ल पूरा हो गया है। अब ये घर से बाहर निकल सकते हैं। अब प्रदेश में कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस पर नज़र रखने के लिए 188 लोगों का पंजीकरण हो गया है, जिसमें बिलासपुर में 12, चंबा में छह, हमीरपुर से 12, कांगड़ा से 38, कुल्लू से 10, मंडी से 12, शिमला से 43, सिरमौर से 15, सोलन से 27 और  ऊना से 13 लोगों पर नज़र रखी जा रही है। वहीं, प्रदेश में चीन से लौटे 113 लोगों का 28 दिनों का सर्किल पूरा हो गया है। इनमें बिलासपुर से 11, चंबा से पांच, हमीरपुर से छह, कांगड़ा से 17, कुल्लू से छह, मंडी से सात, शिमला से 26, सिरमौर से 10, सोलन से 15 और ऊना से आठ लोगों का हैल्थ सर्किल पूरा हो गया है। इन सभी की हालत अब स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग ने भी अब राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। विभाग के मुताबिक साबुन और पानी उपलब्ध न होने की स्थिति में सेनेटाइजर का उपयोग किया जा सकता है। बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं और संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क न बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिति की निगरानी के लिए राज्य और जिला नोडल अधिकारी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम- राज्य निगरानी अधिकारी और जिला निगरानी अधिकारी) चिन्हित किए गए हैं। राज्य और जिला निगरानी अधिकारियों के फोन नंबर, भारत सरकार और प्रदेश के कॉल सेंटर 104 व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर भी उपलब्ध हैं। इस वायरस से निपटने के लिए 31 जनवरी, 2020 को राज्य और जिला त्वरित प्रतिक्रिया दल अधिसूचित कर दिए गए थे। गौर हो कि जो पर्यटक कांगड़ा और शिमला से नए आए हैं, उनकी हालत ठीक है। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

विभाग कहता है

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 179 लोग स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जिला चिकित्सा प्राधिकरण बैठकों का आयोजन कर जिला परिषद, खंड समितियों और ग्राम सभाओं के दौरान लोगों और पंचायती राज संस्थाओं को जागरूक किया जा रहा है। बताया गया है कि हेल्पलाइन नंबर 104 को सक्रिय किया गया है, जिस पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर भी यह जानकारी ली जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App