फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी

By: Feb 1st, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख एक बार फिर से टल गई है। अब उन्हें शनिवार यानी पहली फरवरी को फांसी नहीं दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने कुछ दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे होने के आधार पर अगले आदेश तक दोषियों की फांसी पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने हालांकि कोर्ट से कहा था कि चाहें तो तय तारीख को तीन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दूसरी तरफ निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं। कोर्ट में तिहाड़ जेल की तरफ से इरफान अहमद पेश हुए। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस विनय शर्मा की दया याचिका पेंडिंग है। बाकी तीनों को फांसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गैर कानूनी नहीं है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही पवन गुप्ता की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने खुद के नाबालिग होने का दावा किया था। हालांकि इस बात का भी पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान असर नहीं दिखा और कोर्ट ने अगले आदेश तक दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगा दी। उधर, लगातार दूसरी बार दोषियों की फांसी टलने से निर्भया की मां आशा देवी के सब्र का बांध भी टूट गया। फैसले के बाद वह कोर्ट के बाहर रोते हुए बोलीं कि सात साल पहले उनकी बेटी के साथ अपराध हुआ और सरकार बार-बार उन्हें मुजरिमों के सामने झुका रही है। मुजरिमों के वकील ने उन्हें पहले ही चुनौती दी थी कि फांसी अनंतकाल तक टलेगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App